पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?
Weather Forecast Jharkhand: झारखंड में पुरवैया हवा की वजह से कई जिलों में कनकनी बढ़ गयी है. पश्चिमी और मध्य भागों में शीतलहर की स्थिति बनी रही. अगले 15 दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है, एक स्पेशल बुलेटिन जारी कर मौसम केंद्र रांची ने इसकी जानकारी दी है. आप भी जान लें कि इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान कितना रहने वाला है.
Table of Contents
Weather Forecast Jharkhand: पुरवैया हवा की वजह से झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में कनकनी बढ़ गयी है. पश्चिमी एवं मध्य झारखंड में कहीं-कहीं शीतलहर जैसी स्थिति भी बनी है. न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री हो गया है. आने वाले 15 दिन में उच्चतम तापमान कितना रह सकता है और न्यूनतम तापमान कितना रह सकता है, इसकी जानकारी सामने आ गयी है.
11 दिसंबर तक झारखंड में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी कर कहा है कि 28 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना नहीं है. कोई विशेष परिस्थिति बनती नहीं दिख रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 8 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है.
15 दिन तक कितना रहेगा उच्चतम और न्यूनतम तापमान?
मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि पहले सप्ताह (28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 के बीच) उच्चतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य (22 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच) रहने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम या सामान्य रह सकता है. न्यूनतम पारा 8 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5 से 11 दिसंबर के बीच झारखंड में कितना रहेगा तापमान
दूसरे सप्ताह यानी 5 से 11 दिसंबर 2025 के बीच उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान उच्चतम तापमान 23 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की उम्मीद है.
21 से 27 नवंबर के बीच 100 फीसदी कम हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले सप्ताह यानी 21 से 27 नवंबर के बीच किसी जिले में बारिश नहीं हुई. हालांकि, इस दौरान 0.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. इस तरह झारखंड में इस सप्ताह सामान्य से 100 फीसदी कम वर्षा हुई. वहीं, 1 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच 81.6 मिमी की जगह 106 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 30 फीसदी अधिक है.
Weather Forecast Jharkhand: मानसून के बाद झारखंड में सामान्य से 30 फीसदी अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि 1 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच 7 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई. 10 जिलों में सामान्य से अधिक, 3 जिलों में सामान्य और 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई. ऐसा कोई जिला नहीं रहा, जहां सामान्य से बहुत कम बारश हुई हो.
इसे भी पढ़ें
आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, पढ़ें; मौसम विभाग का वेदर अपडेट
गुमला सबसे ठंडा, रांची में भी बढ़ी सर्दी! जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
ठंड बढ़ेगी या नहीं? किस दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम! 29 नवंबर तक का पढ़ लें वेदर अपडेट
