Weather Alert: सावधान! रांची में थोड़ी देर में शुरू होगी वज्रपात के साथ वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ-साथ कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है. लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकल चुके लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. अगर जंगल के आसपास हैं, तो पेड़ के नीचे न खड़े हों. किसी छत के नीचे चले जायें. वहीं किसानों से कहा है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

By Mithilesh Jha | May 8, 2025 4:13 PM

Weather Alert: सावधान! रांची जिले में कुछ ही देर में गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा शुरू होने वाली है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है. गुरुवार 8 मई को भारत मौसम विज्ञान व विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि रांची जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होगी. जिले में कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रह सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

येलो अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ-साथ कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है. लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकल चुके लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. अगर जंगल के आसपास हैं, तो पेड़ के नीचे न खड़े हों. किसी छत के नीचे चले जायें. वहीं किसानों से कहा है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

इसे भी पढ़ें

8 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के क्या हैं रेट

अमित शाह की झारखंड यात्रा टली, 10 मई की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी स्थगित

रांची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस के विंग में फंसा कबूतर

रांची की डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकन नेत्र सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस में पेश किये 2 रिसर्च पेपर