ranchi news : उफान पर रांची जिले के जलप्रपात, पर्यटकों को दी गयी चेतावनी
रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल एवं सीता फॉल, रिमिक्स फॉल आदि जलप्रपात उफान पर हैं.
रांची. रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल एवं सीता फॉल, रिमिक्स फॉल आदि जलप्रपात उफान पर हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. पर्यटकों को कहा गया है कि जलप्रपातों का दृश्य आकर्षक और मनोरम है, लेकिन यह खतरनाक भी हो गया है. छोटी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है. जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से जोन्हा और हुंडरू जलप्रपातों के आसपास के क्षेत्रों में जाने से पूरी तरह परहेज करने की अपील की है. तेज धारा और फिसलन भरी चट्टानों से गंभीर खतरा पैदा हो गया है. प्रकृति का आनंद सुरक्षित दूरी से ही लें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षित रखें.
जिला प्रशासन ने जारी किये सुझाव
पर्यटकों और स्थानीय लोग जलप्रपातों के पास न जायें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया. मौसम और जलप्रपातों की स्थिति के बारे में समाचार और प्रशासनिक सूचनाओं पर नजर रखें. आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रशासन या आपातकालीन नंबर से संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
