नियोजन को लेकर विस्थापितों का भूमिगत खान बंद आज से

वार्ता में आपसी सहमति बनने के बावजूद भूमिगत खान बंदी की आशंका उत्पन्न हो गयी है.

By JITENDRA RANA | January 15, 2026 6:55 PM

पिपरवार. मंगरदाहा रैयत विस्थापित समिति की परियोजना प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में आपसी सहमति बनने के बावजूद भूमिगत खान बंदी की आशंका उत्पन्न हो गयी है. चिरैयाटांड़ पुनर्वास केंद्र में रहनेवाले विस्थापितों में प्रबंधन के रवैये से नाराजगी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुनर्वास केंद्र के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ किये गये वादों को निभाने में असफल रहा है. इस संबंध में ग्रामीणो का नेतृत्व कर रहे दिनेश गंझू ने कहा कि प्रबंधन द्वारा उस पर एफआइआर दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि अब चिरैयाटांड़ पुनर्वास केंद्र के लोग शुक्रवार से नियोजन व मूलभूत सुविधाओं के लिए बंदी करके रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है