Jharkhand News : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी प्रमंडलीय आयुक्त बने

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में शुक्रवार (22 जनवरी, 2021) को 2 IAS ऑफिसर की ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. वहीं, एक IAS ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. वहीं, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 10:53 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में शुक्रवार (22 जनवरी, 2021) को 2 IAS ऑफिसर की ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. वहीं, एक IAS ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव की ट्रांसफर- पोस्टिंग हुई है. वहीं, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के महानिदेशक के पद पर पदस्थापित एल खियांग्ते को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्री खियांग्ते यहां अपने कार्यों के साथ राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार में होंगे.

वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पद पर पदस्थापित नितिन मदन कुलकर्णी का ट्रांसफर किया गया है. उन्हें अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Also Read: झारखंड में मनरेगा के तहत 9 महीने में 935 लाख मानव दिवस का हुआ सृजन, 42 फीसदी महिलाओं की हुई भागीदारी

इसके अलावा, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version