डकरा में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ दो फरवरी से

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन को लेकर रविवार को मोहननगर में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 8:02 PM

डकरा. मोहन नगर डकरा में 2- 6 फरवरी से पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन को लेकर रविवार को मोहननगर में बैठक हुई. बैठक में पूजा समिति द्वारा यज्ञ कमेटी का गठन कर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. समिति के अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर बड़े रूप में महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें कोयलांचल सहित आसपास के लोगों से सहयोग की अपील की गयी है. कमेटी में संरक्षक राजेश्वर सिंह, नन्दलाल चौहान, मानदेव राम, रणविजय सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, मिथलेश पासवान, देवपाल मुंडा, संयोजक अशर्फी राम, हीरादास मानिकपुरी, सुनील प्रधान, बसंत बरतिया, सह संयोजक मिथलेश प्रजापति, सुंदरेश्वर ठाकुर, नारद राम, काली चरण मुंडा, अध्यक्ष कृष्णा चौहान, उपाध्यक्ष बूटन चौहान, सुरेन्द्र चौहान, प्रकाश ठाकुर, सुनील साव, बसंत बारतीया, जय प्रकाश नोनियां, कार्यकारी अध्यक्ष मुनु शर्मा, रविभूषण सिंह, शिवनारायण नोनियां, अजय चौहान, महासचिव रमेश चौहान, सचिव रामबली चौहान, अभिषेक चौहान, लालचंद विश्वकर्मा, राजु नोनियां, शंकर चौहान, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर, अजय चौहान, रवि सिंह, अरुण चौहान, संगठन सचिव नसीब चौहान, रामु पटेल, रामप्रवेश चौहान, व्यस्थापक दीपक सिंह, गोवर्धन शर्मा, घुरा चौहान, सुरेंद्र चौहान, कैलू, छोटू चौहान, दीपक नोनियां, युवा समिति सतीश चौहान, भारत कुमार, दीपक चौहान, भीष्म चौहान, दीपक सिंह, सोनू चौहान आदि बनाये गये. मीडिया प्रभारी प्रवेश चौहान, आलोक चौहान, पंकज चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है