Ranchi News : होली ट्रिनिटी चर्च में नेटेविटी प्ले का मंचन

होली ट्रिनिटी चर्च कडरू में रविवार को कटनी पर्व और क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ.

By MUNNA KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:16 PM

चर्च में कटनी पर्व और क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

रांची. होली ट्रिनिटी चर्च कडरू में रविवार को कटनी पर्व और क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सुबह की आराधना पल्ली पुरोहित रेव्ह एनेम जोसेफ हेरेंज ने संपन्न करायी. अपने उपदेश में रेव्ह एनेम ने कहा कि आज हम कटनी पर्व मना रहे हैं. इस पर्व का संदेश है कि परमेश्वर हमें साल भर आशीष से भरापूरा जीवन देता है. हम कटनी पर्व पर परमेश्वर के अनुग्रह के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. धन्यवाद के रूप में हम अपने घरों से भेंट लेकर आते हैं और परमेश्वर को अर्पित करते हैं. इस अवसर पर विश्वासियों ने अपनी पहली फसल, उपज और सालभर की आय का एक हिस्सा परमेश्वर को अर्पित किया. बाद में चर्च में अर्पित की गयी वस्तुओं की नीलामी भी की गयी. इसमें एक मुर्गा 10000 में, एक ट्रे अंडा 3500 रुपये में, एक पत्तागोभी एक हजार रुपये में बिका. कटनी पर्व के बाद क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने नेटेविटी प्ले (यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाटक का मंचन किया. इसके अलावा क्रिसमस कैरोल की भी प्रस्तुति हुई. इसमें यीशु राजा…, हैप्पी क्रिसमस…, शीत पानी झरे…सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति हुई. इस अवसर पर रेव्ह केएम फिलिप, प्रवीण तिर्की, हिरन कुजूर, डॉ अनुज तिग्गा, संजय शांडिल्य, मनोज तिग्गा, माइकल पन्ना, अनुपमा तिग्गा, पीटर हेंब्रोम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है