Ranchi News : प्रेम, विश्वास और भाइचारे का पर्व क्रिसमस

होली ट्रिनिटी चर्च, कडरू में रविवार को प्रभात संवाद का आयोजन किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:18 PM

होली ट्रिनिटी चर्च कडरू में प्रभात संवाद, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने साझा की क्रिसमस से जुड़ी यादें

कटनी, कैरॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर

रांची. होली ट्रिनिटी चर्च, कडरू में रविवार को प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हुए. सभी ने क्रिसमस से जुड़ी अपनी यादों और क्रिसमस की तैयारियों को विस्तार से साझा किया. लोगों में क्रिसमस के त्योहार को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला. लोगों ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्योहार है और इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए चर्च से लेकर हर मसीही घरों में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. क्रिसमस की तैयारियों के बीच गैदरिंग लोगों का उत्साह बढ़ाती है.

अनुपमा तिग्गा : क्रिसमस की तैयारियां गैदरिंग के साथ शुरू हो जाती हैं. इसमें मसीही भाई-बहन चर्च में एकत्र होकर प्रार्थना करते हैं, मसीही गीत गाते हैं और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते हैं. इसके साथ ही घरों में भी तैयारियां शुरू हो जाती हैं. बच्चे बाहर से घर आने लगते हैं.

अर्पित : चेन्नई में रहकर पढ़ाई करते हैं. क्रिसमस हर साल परिवार के बीच मनाते हैं. इसके लिए 15 दिन पहले ही रांची आ गये हैं. गैदरिंग का आनंद के साथ क्रिसमस की तैयारी चल रही है. खरीदारी चल रही है. क्रिसमस ट्री आकर्षक रूप से सजाना है.

स्नेहलता कुजूर : यीशु का इस पृथ्वी पर जन्म लोगों की मदद करने और अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए हुआ. हमें क्रिसमस पर दूसरों की मदद करनी चाहिए और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए, ताकि क्रिसमस को यादगार बनाया जा सके.

रीता हेमरोम : क्रिसमस की तैयारियां अच्छी चल रही हैं. घरों की साफ-सफाई से लेकर सजावट की खरीदारी हो रही है. हर साल की तरह इस बार भी जरूरतमंदों की मदद कर खुशियां बांटी जायेंगी. क्रिसमस पर स्वादिष्ट पकवान और कई तरह के केक बनाने की तैयारी है.

राहिल केरकेट्टा : चर्च और स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही हैं. घरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन के बाद सजावट की जायेगी और क्रिसमस ट्री घर पर ही सजाया जायेगा.

उन्नमा फिलिप : क्रिसमस आने का सभी को इंतजार रहता है. हर साल की तरह इस बार भी उत्साह है. तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ है. बच्चों और परिवार के साथ क्रिसमस पर चर्च जायेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे.

प्रवीर तिर्की : क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं. चर्च से लेकर कई जगहों पर गैदरिंग हो रही है. बच्चे और बड़े सभी क्रिसमस की तैयारी में जुटे हैं. यह दस दिन हर मसीही के लिए खास होता है और सभी अपने-अपने तरीके से तैयारियां करते हैं.

अंशिका लकड़ा : इस बार क्रिसमस को लेकर ज्यादा उत्साह है. कटनी के बाद क्रिसमस गैदरिंग होगी, जिसकी तैयारी चल रही है. बाहर रहने वाले लोग धीरे-धीरे घर आ रहे हैं, जिससे उत्साह और बढ़ रहा है. हर घर में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो चुकी है.

एन हिरण कुजूर : सभी ओर उमंग और उत्साह का माहौल है. क्रिसमस से पहले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. यहां चर्च की इमारत अधूरी है, जिसे अगले साल तक पूरा करने का संकल्प लिया गया है.

माइकल पन्ना : क्रिसमस आगमन का ऋतु है. दिसंबर का महीना आते ही उमंग लेकर आता है. क्रिसमस से पहले गैदरिंग के माध्यम से लोग खुशियां मनाते हैं. कटनी की अनूठी परंपरा है, जिसमें अपनी उपज या कमाई का हिस्सा चढ़ाया जाता है.

एनबी कच्छप : क्रिसमस को लेकर गैदरिंग शुरू हो चुकी है. कटनी में लोग अपने खेत-बाड़ी की उपज दान करते हैं. इसके बाद गैदरिंग होती है, जिसमें कैरॉल गाए जाते हैं और नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं. घरों में भी क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

मोनू : क्रिसमस को लेकर सभी आयु वर्ग में उत्साह है. क्रिसमस से पहले बच्चों को गीत-संगीत सिखाया गया है. अभी कटनी चल रही है, इसके बाद क्रिसमस गैदरिंग से उत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें कैरॉल, डांस और स्किट प्रस्तुत किए जायेंगे.

शाश्वत : क्रिसमस पर्व से पहले कैरॉल के लिए लगातार अभ्यास किया जा रहा है. चर्च परिसर के अलावा आसपास भी सजावट की जायेगी. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और माहौल काफी उत्साहपूर्ण है.

मिली बेसरा : क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. घर और चर्च दोनों की सजावट में सहयोग दिया जायेगा. गैदरिंग को लेकर काफी उत्साह है और क्रिसमस पर दोस्तों से मिलकर शुभकामनाएं दी जायेंगी.

एंजल स्मृति टोप्पो : क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है. डेकोरेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ग्रुप सॉन्ग की प्रैक्टिस चल रही है. वे हमेशा परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती हैं. बाहर रहने वाले दोस्त हॉस्टल से घर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है