डीएवी खलारी ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया.

By DINESH PANDEY | December 14, 2025 8:09 PM

खलारी. डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया. विद्यालय के शिक्षक प्राचार्य के नेतृत्व में सुबह-सुबह खलारी एवं मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशनों पर जाकर असहाय और जरूरतमंद लोग जो ठंड से कांप रहे थे, के बीच कंबल वितरित किए गये. विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक कल्याण के इस कार्य में विद्यार्थियों और अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा है. उन्होंने सभी अभिभावकों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कल भी विद्यार्थियों के सहयोग से जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है