आम आदमी को संविधान के नियमों को समझाना होगा : ज्ञान भूषण

अधिवक्ता परिषद की रांची महानगर इकाई की ओर से रविवार को छोटानागपुर विधि महाविद्यालय नामकुम में संविधान दिवस सह अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:19 PM

रांची. अधिवक्ता परिषद की रांची महानगर इकाई की ओर से रविवार को छोटानागपुर विधि महाविद्यालय नामकुम में संविधान दिवस सह अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संविधान @ 75 विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण (सेवानिवृत) ने कहा कि आम आदमी को संविधान में लिखित कानूनी भाषा समझ में नहीं आती है, जिसे सामान्य भाषा में समझाना पड़ता है. इसे अधिवक्ता बखूबी आम आदमी को समझाते हैं. कहा कि अधिवक्ताओं को एकजुट होकर आम आदमी को संविधान के नियमों को समझाना होगा, ताकि आम नागरिक एक अच्छा उत्तरदायी और शिष्टाचारी नागरिक बन सके. छोटानागपुर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज चतुर्वेदी कहा कि हमारा संविधान एक सामाजिक दस्तावेज है, जिससे न्याय का उद्देश्य एवं समानता के साथ न्याय प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है. झारखंड विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए अधिवक्ताओं ने निरंतर अपना योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कश्यप, अधिवक्ता मनोज टंडन ने भी अपनी बात रखी. इसके पहले प्रांत सचिव किरण सुषमा खोया ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के गठन, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष नीता कृष्णा व वंदे मातरम् का गायन इंदु परासर एवं उनकी टीम ने किया. वहीं अधिवक्ता परिषद झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत विद्यार्थी के द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में राकेश लाल, पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार, वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय, राजीव शर्मा,राजेंद्र मिश्रा, प्रशांत कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है