Ranchi News : लूटपाट व महिला से दुष्कर्म में दो सगे भाई सहित तीन गिरफ्तार

लूटा गया सामान व हथियार बरामद

By SUNIL PRASAD | April 28, 2025 4:49 AM

चान्हो. चान्हो थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर हथियार के बल पर नकद, मोबाइल व जेवरात की लूटपाट व महिला से दुष्कर्म के मामले में चान्हो पुलिस ने दो अपराधियों चारा बरगढ़ा के राजेश उरांव व राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया है. वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया है. इन अपराधियों की निशानदेही पर घर से लूटा गया मोबाइल, नकद व जेवरात के अलावा एक पिस्टल, दो कारतूस व बाइक भी बरामद किया गया है. यह जानकारी रविवार को ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लूटपाट व दुष्कर्म की घटना 23 अप्रैल को हुई थी. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता के ही मोबाइल से फोन कर उससे एक लाख रुपये की भी मांग की थी. पैसा नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. बाद में मामले को लेकर पीड़िता ने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना व तकनीकी शाखा की मदद से छापामारी कर घटना में शामिल दो सगे भाइयों राजेश उरांव व राजेंद्र उरांव (पिता बिरसा उरांव) को गिरफ्तार किया. वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया. टीम में मांडर के पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी, चान्हो थाना प्रभारी चंदन गुप्ता, दारोगा संजय कुल्लू, सुरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है