Ranchi News : बिहार-झारखंड कनेक्ट का लंदन में सामूहिक छठ पूजा की तैयारी शुरू
इस वर्ष भी बिहार-झारखंड कनेक्ट यूके समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छठ पूजा का आयोजन इंग्लैंड के लंदन शहर में तैयारी शुरू कर दी गयी है.
चैरिटी ट्रस्ट बनने की सदस्यता योजना भी शुरू
रांची. इस वर्ष भी बिहार-झारखंड कनेक्ट यूके समूह द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छठ पूजा का आयोजन इंग्लैंड के लंदन शहर में तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार-झारखंड से लंदन में रह रहे लोगों द्वारा 2022 से सामूहिक छठ शुरू किया गया है. लंदन के ब्रह्मर्षि मिशन मंदिर हाउंसलो में किया जा रहा है. लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा और इसमें यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न कोनों से आये 20 व्रती शामिल होंगे. इन व्रतियों के लिए सभी व्यवस्था बिहारी कनेक्ट यूके समूह द्वारा की गयी है. पूजा सामग्री, आवास, खाने-पीने की व्यवस्था भी शामिल रहेंगे. पूजा में शामिल व्रतियों के लिए भारत से आयातित वस्तुएं व स्थानीय स्रोतों से प्राप्त सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. पीतल के पूजन उपकरण भारत से मंगाये गये हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 50 से अधिक स्वयंसेवक तैयार हैं. महापर्व के आयोजन में हिनू निवासी कैप्टन ओम प्रकाश सहयोग कर रहे हैं. जो बिहारी कनेक्ट यूके के सचिव हैं. पूरे आयोजन की देखरेख चेयरमैन डॉ उदेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष विजय राय, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह और समर्पित सक्रिय सदस्य डॉ वीरेंद्र राय कर रहे हैं. मीडिया प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि जनरल बॉडी भुगतान सदस्यता अभियान भी शुरू किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
