Ranchi news : अनुदान के लिए अब पांच तक जमा होगा आवेदन
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. पहले 13 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी.
रांची.
राज्य के वित्त रहित स्कूल व कॉलेज अब अनुदान के लिए पांच जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. पहले 13 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. इधर, झारखंड वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने स्कूल व कॉलेजों से 20 दिसंबर तक अनुदान के लिए आवेदन जमा नहीं करने का आग्रह किया है. मोर्चा अनुदान राशि में 75 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. मोर्चा की 20 दिसंबर को बैठक होगी. इसमें इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मोर्चा ने पूर्व में आवेदन जमा नहीं करने का आग्रह स्कूल, कॉलेजों से किया था. इसके बाद राज्य के 500 से अधिक स्कूल व कॉलेजों ने आवेदन जमा नहीं किया था. अब 20 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.विनियोग विधेयक पर राज्यपाल ने दी स्वीकृति
रांची.
वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय अनुपूरक बजट से संबंधित झारखंड विनियोग विधेयक-2025 पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्य सरकार के विधि विभाग ने इससे संबंधित झारखंड विनियोग अधिनियम 2025 का प्रकाशन कर दिया है. अब विनियोग अधिनियम के तहत किये गये बजट प्रावधान का व्यय नियमानुसार राज्य की संचित निधि से किया जा सकता है. द्वितीय अनुपूरक की मांगें झारनेट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गयी हैं. वित्त विभाग ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
