झारखंड के लिए अच्छी खबर, रांची में मार्च 2026 से शुरू हो जायेगा 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट
Floating Solar Power Plant: झारखंड की राजधानी रांची में मार्च 2026 से 100 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की शुरुआत हो जायेगी. इस प्लांट से उत्पादित बिजली हटिया और नामकुम ग्रिड को दी जायेगी. बिजली की दर न्यूनतम रखी जायेगी. लगभग 60 करोड़ रुपए की बिजली साल भर में तैयार होगी. इसे जेबीवीएनएल खरीदेगा. जेबीवीएनएल की ओर से जो टैरिफ पिटीशन दी गयी है, उसमें इसका प्लान दिया गया है.
Table of Contents
Floating Solar Power Plant: झारखंड की राजधानी रांची के गेतलसूद डैम में बन रहे 100 मेगावाट के फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. मार्च 2026 से यह चालू हो जायेगा. इससे उत्पादित 100 मेगावाट बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम लिमटेड(जेबीवीएनएल) लेगा. फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) कर रहा है. इस पर 800 करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं.
- सेकी 800 करोड़ की लागत से करा रहा फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण
- झारखंड बिजली वितरण निगम लिमटेड लेगा यहां से उत्पादित बिजली
वर्ष 2018 में ही मिली थी मंजूरी
झारखंड बिजली वितरण निगम ने रांची के सिकिदरी स्थित गेतलसूद डैम में वर्ल्ड बैंक की मदद से 800 करोड़ की लागत से 100 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने का फैसला किया था. वर्ष 2018 में ही इसकी प्रक्रिया बढ़ी थी. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के बीच करार भी हुआ था. सेकी ने टेंडर कराया. अब वहां सोलर प्लेट लगाने का काम चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Floating Solar Power Plant: हटिया और नामकुम ग्रिड को मिलेगी बिजली
इस फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट से उत्पादित बिजली हटिया और नामकुम ग्रिड को दी जायेगी. बिजली की दर न्यूनतम रखी जायेगी. लगभग 60 करोड़ रुपए की बिजली साल भर में तैयार होगी. इसे जेबीवीएनएल खरीदेगा. जेबीवीएनएल की ओर से जो टैरिफ पिटीशन दी गयी है, उसमें इसका प्लान दिया गया है. कहा गया है कि वर्ष 2026-27 से इससे उत्पादित बिजली खरीदी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
Bokaro News : चंद्रपुरा में जल्द लगेगा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट
झारखंड का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तैयार, जानें कब से हो सकेगा बिजली का उत्पादन
Bokaro News : कोनार परियोजना में लगेगा 339 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट
Ranchi News : एक वर्ष में सौर ऊर्जा से तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य
