Political news : भाजपा : आज से जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया होगी शुरू
वैसे जिले जहां पर 50 प्रतिशत से अधिक मंडल अध्यक्षों का चयन हो गया है, वहां पर जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कवायद शुरू की जा रही है.
रांची.
प्रदेश भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है. 50 प्रतिशत से अधिक मंडलों में अध्यक्ष की घोषणा के बाद 17 दिसंबर से जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वैसे जिले जहां पर 50 प्रतिशत से अधिक मंडल अध्यक्षों का चयन हो गया है, वहां पर जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर कवायद शुरू की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष के लिए तीन-तीन नाम का पैनल तैयार करेंगे. फिर इसे प्रदेश नेतृत्व के पास सौंपा जायेगा. प्रदेश नेतृत्व इस पर सहमति बना कर जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा करेगा.बताया गया कि पार्टी जल्द से जल्द 50 प्रतिशत संगठनात्मक जिलों में अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रही है. 50 प्रतिशत जिलों में प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक भेज कर प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा. प्रदेश भाजपा की ओर से 519 में 279 मंडलों में अध्यक्ष की घोषणा कर दी गयी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्षों के चयन में संगठनात्मक अनुभव, कार्यकर्ताओं में स्वीकार्यता, जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए नामों पर विचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
