Political news : धान खरीद में अनियमितता बरतनेवाले अधिकारियों पर हो एफआइआर : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

By RAJIV KUMAR | December 17, 2025 12:18 AM

रांची.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने गुमला जिले में धान खरीद में हुई अनियमितता की जांच कर दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष गुमला जिला में कृषकों से धान की खरीदारी की गयी थी. लेकिन, अधिकारियों व कर्मियों ने मिलीभगत कर वास्तविक कृषकों को लाभ न पहुंचा कर बिचौलियों अथवा अपनी जान-पहचान के लोगों को लाभान्वित किया. यही नहीं, ई-उपार्जन पर निबंधित कृषकों का अंचल से भूमि सत्यापन किये बगैर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुमला द्वारा कृषकों को भुगतान कर दिया गया. बाबूलाल ने कहा कि जब इस इस मामले में वास्तविक किसानों ने उपायुक्त गुमला को आवेदन देकर इसकी जांच कराने का आग्रह किया, तो अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी. जांच प्रतिवेदन में यह तथ्य सामने आया कि धान की खरीददारी में भारी अनियमितता हुई है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी, लैम्पस सचिव एवं राज्य खाद्य निगम में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार वर्मा की संलिप्तता सामने आयी. इसके बाद सभी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. श्री मरांडी ने कहा कि प्रति क्विंटल लगभग 600-700 रुपये का गबन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है