एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये की ठगी

एटीएम बदलकर 40 हजार रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है

By RAJESH VERMA | December 16, 2025 9:51 PM

नामकुम.

एटीएम बदलकर 40 हजार रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में भुक्तभोगी निगम यादव पति उपेंद्र कुमार यादव ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिला के अनुसार उनके पति सेना में कार्यरत हैं. वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी कर रहें हैं. पैसे निकालने के लिए पति का कार्ड लेकर सदाबहार चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम में गयी थी. इस दौरान एक अज्ञात युवक ने उनका एटीएम बदल दिया. युवक ने कुछ स्प्रे भी किया. कुछ देर बाद एक्सिस बैंक के एटीएम से 40 हजार निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ. रात में महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ को स्प्रे किये जाने की बात कही. जानकारी मिलने पर रांची पहुंचे महिला के पति ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करायी है. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है