बाइक व कार की टक्कर में युवक घायल, रिम्स रेफर

थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर ब्लॉक क्वार्टर के समीप मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक बाइक और कार की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

By KEDAR MAHTO BERO | December 16, 2025 9:50 PM

बेड़ो.

थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर ब्लॉक क्वार्टर के समीप मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक बाइक और कार की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान इटकी थाना क्षेत्र के हरमू सालोटोली गांव निवासी 18 वर्षीय धीरज सिंह पिता कैलाश सिंह के रूप में हुई. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां डाॅ सुनील जॉर्ज कंडुलना ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. धीरज ने बताया कि वह खुखरा से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रांची की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार सवार सभी लोग फरार हो गये. सूचना मिलने पर थाना के एएसआइ अक्षय कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे. हादसे की जानकारी ली और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है