13 सूत्री मांग को लेकर अभाविप के सदस्य व छात्रों की भूख हड़ताल शुरू

13 सूत्री मांग को लेकर मांडर महाविद्यालय के समक्ष अभाविप के सदस्य एवं छात्रों का भूख हड़ताल शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि, मांडर.

मांडर महाविद्यालय में उर्दू, नागपुरी, संस्कृत, एंथ्रोपोलाॅजी विषय में अविलंब शिक्षक बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर अभाविप के सदस्यों व छात्रों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी. कॉलेज के मुख्य द्वार के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के अनुसार शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था चौपट हो गयी है. विद्यार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. शिक्षकों की कमी को दूर करने व व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर लंबे समय से अभाविप व छात्र आंदोलनरत हैं. उन्होंने कॉलेज व रांची विश्वविद्यालय को कई बार ज्ञापन भी दिया है. लेकिन समस्याओं के निराकरण का पहल नहीं किया गया. भूख हड़ताल पर बैठे अभाविप के आदर्श प्रसाद, उत्कर्ष तिवारी, दीपक कुमार सिंह, रोहित साहू, पंकज साहू, अमन सिंह, बिट्टू सिंह, देवेश तिवारी, कुशल कुमार, शोभित कुमार, रवीना उरांव आदि छात्रों का कहना है की मांडर महाविद्यालय में उर्दू, नागपुरी, संस्कृत एंथ्रोपोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषय में एक भी शिक्षक नहीं हैं. तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की भी कमी है. कॉमर्स के एक ही शिक्षक हैं. जो प्रभारी प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक का प्रभार में हैं. छात्राओं के शौचालय की स्थिति दयनीय है. पेयजल की व्यवस्था सही नहीं है. साथ ही कॉमन रूम भी नहीं है. इसके अलावा महाविद्यालय में नया भवन बनकर तैयार है. परंतु यहां पर नये कोर्सों का संचालन करने के लिए किसी भी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसलिए उन्होंने 13 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के किसी सक्षम अधिकारी से वार्ता नहीं होगी, तब तक उनका भूख हड़ताल जारी रहेगा. देर शाम तक भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा था.इधर छात्रों के भूख हड़ताल को लेकर मांडर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी शाही ने कहा कि छात्रों की भूख हड़ताल से रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को अवगत करा दिया गया है. साथ ही उनकी मांग पत्र को भी उन्हें प्रेषित कर दिया गया है.

देर शाम तक भूख हड़ताल में बैठे छात्रों से वार्ता के लिए नहीं पहुंचे विवि से कोई पदाधिकारी

मांडर 1, भूख हड़ताल पर बैठे अभाविप के सदस्य व विद्यार्थी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है