ranchi news : अतिक्रमण हटा, रिम्स ट्रॉमा सेंटर का रास्ता साफ
ट्रॉमा सेंटर से रिम्स चौक तक हमेशा जाम रहनेवाली सड़क बिल्कुल साफ हो गयी है. एंबुलेंस के अलावा दोपहिया और चार पहिया वाहन इस पर सरपट दौड़ रहे हैं.
रांची. ट्रॉमा सेंटर से रिम्स चौक तक हमेशा जाम रहनेवाली सड़क बिल्कुल साफ हो गयी है. एंबुलेंस के अलावा दोपहिया और चार पहिया वाहन इस पर सरपट दौड़ रहे हैं. वजह है बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और बरियातू पुलिस की ओर से चलाया गया संयुक्त अभियान. पुलिस की टीम ने ट्रॉमा सेंटर के आसपास लगनेवाली अवैध दुकानों को हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. वहीं, ट्रॉमा सेंटर के समीप जहां पर प्राइवेट एंबुलेंस एक कतार में खड़ी रहती थीं, वहां कैंची नुमा बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को हिदायत दी गयी है कि यदि किसी ने इस बैरिकेडिंग को हटाया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 27 अगस्त के अंक में ‘रिम्स पहुंच कर फंस रही हैं एबुलेंस, वजह- ठेला, खोमचा, ऑटो व टोटो’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसमें बताया गया था कि किस तरह गंभीर मरीजों को लेकर पहुंच रहीं एंबुलेंस ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही जाम में फंस जा रही हैं, जिससे उनकी जान सांसत में पड़ जा रही है. खबर को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यहां से अतिक्रमण हटाने का फैसला किया.डेढ़ घंटे में खाली हो गये सड़क के दोनों किनारे
ट्रैफिक पुलिस की टीम बुधवार दोपहर 01:00 बजे जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लेकर ट्रॉमा सेंटर के पास पहुंची. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व डीएसपी प्रमोद केसरी कर रहे थे. उनके साथ लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में ट्रैफिक और बरियातू पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की टीम को देखते ही दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. ठेला-खोमचा वाले अपने सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. उसमें कुछ ठेला को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया. डेढ़ घंटे में ही सड़क के दोनों किनारे खाली हो गये.तालाब के किनारे शिफ्ट हो गया अतिक्रमण
रिम्स परिसर से अतिक्रमण हटाने के बाद कई ठेला-खोमचा वाले रिम्स के आगे तालाब के पास शिफ्ट हो गये हैं. इस कारण अब यहां भी जाम लगने लगा है. यहां पहले से ही कुछ झोपड़ीनुमा होटल व सब्जी की दुकानें लगायी जाती थीं. रिम्स वाले दुकान शिफ्ट होने से उधर से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हाे रही है. इधर, ट्रैफिक पुलिस और बरियातू पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रिम्स परिसर में अतिक्रमण से मरीजों को परेशानी हो रही है. रिम्स प्रबंधन भी अपने परिसर में तैनात सैप और होमगार्ड के कुछ जवानों को लगा दे. जवानों को जिम्मेदारी दी जाये कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
