विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

विश्व दिव्यांग दिवस पर झारखंड दिव्यांग जागृति महासंघ ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया

By KEDAR MAHTO BERO | December 4, 2025 8:56 PM

बेड़ो.

विश्व दिव्यांग दिवस पर झारखंड दिव्यांग जागृति महासंघ ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया. जिसमें दिव्यांगों व उनके अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम में दिव्यांगों ने जेंडर कैंपेन 2025 के तहत जेंडर समानता की शपथ ली. दिव्यांगों ने सरकार से पीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के अनुसार सभी सरकारी भवनों को सुगम बनाने, सरकारी योजनाओं व नौकरियों में लागू पांच प्रतिशत आरक्षण का पालन करने, बंद पेंशनों को शीघ्र चालू करने, मुद्रा लोन, प्रखंड स्तर पर नियमित शिविर आयोजित करने, दिव्यांगजन चलंत न्यायालय की स्थापना, उपकरण वितरण, प्रखंड स्तरीय रिसोर्स सेंटर में पदाधिकारी की संख्या बढ़ाने की मांग की. कार्यक्रम को संघ की संयोजक डॉ सच्ची कुमारी, दीप्ति, चंद्रमौली पांडेय, धनंजय कुमार राय, बीपीओ संजय तिर्की, मंगल तिर्की, दिनेश कुमार, साधनी कुमारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया व संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है