फुटकलटोली में डालसा का विधिक जागरूकता कार्यक्रम

नालसा वीर परिवार योजना 2025 पर फोकस करते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | December 4, 2025 8:54 PM

रातू.

प्रखंड के फुटकलटोली पंचायत भवन में गुरुवार को झालसा के निर्देश व न्यायायुक्त के मार्गदर्शन में डालसा ने नालसा वीर परिवार योजना 2025 पर फोकस करते हुए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शिवानी सिंह ने कहा कि नालसा वीर परिवार योजना का मुख्य उद्देश्य भुतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ पहुंचाना है. इसके अलावा उन्होंने साथी, डॉन, जागृति, आशा व संवाद योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशा से बचाना ही ‘डॉन’ योजना का उद्देश्य है. उन्होंने नालसा के द्वारा संचालित योजना घर-घर न्याय की जागृति, जो नालसा जागृति योजना-2025 तथा नालसा संवाद योजना-2025 दोनों योजनाओं के बारे में ग्रामीणों तथा छात्रों को जानकारी दी. डालसा के पीएलवी पुष्पलता देवी ने ‘जागृति’ योजना के तहत बाल विवाह, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल श्रम, नशा, अनाथ बच्चों से संबंधित, स्पॉन्सरसिप योजना, सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, असंगठित मजदूर के सुरक्षा से संबंधित विधिक जानकारी दी. मौके पर पीएलवी नेहा तिर्की, प्रीतम कुमार सक्सेना, पुष्पलता देवी, सुनिता देवी, अफरोज अंसारी, निशांत निश्चल समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है