Ranchi news : वायुसेना के कौशल व शौर्य को करीब से देखेगी रांची की जनता : संजय सेठ

एयर शो की तैयारियों का केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने लिया जायजा. नामकुम के आर्मी ग्राउंड में 19 व 20 अप्रैल को होगा एयर शो.

By RAJIV KUMAR | April 17, 2025 12:26 AM

रांची/नामकुम. नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में 19 व 20 अप्रैल को होनेवाले एयर शो की तैयारी का बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जायजा लिया. वह तंजानिया दौरे से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट से सीधे आर्मी मैदान पहुंचे. वहां एयरफोर्स के अधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली. श्री सेठ ने कहा कि रांची वासियों को भारतीय सेना के जवानों के शौर्य व कौशल को करीब से देखने का मौका मिलेगा. एयर शो को अविस्मरणीय बनाने के लिए वायुसेना जुटी है. इससे आनेवाली पीढ़ी का सेना के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. श्री सेठ ने स्कूली बच्चों सहित रांची और आसपास के जिलों के युवाओं व अन्य लोगों को एयर शो देखने के लिए आमंत्रित किया. कहा : रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही उनका प्रयास रहा है कि रांची व झारखंड की जनता सेना के कौशल व शौर्य को करीब से देखे और महसूस करे. जिला प्रशासन आयोजन को बेहतर बनाने में पूरा सहयोग कर रहा है.

वायुसेना के नौ एयरक्राफ्ट दिखायेंगे एयर शो

एयरफोर्स के जूनियर वारंट अफसर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन के कार्यक्रम में वायु सेना के नौ एयरक्राफ्ट (सूर्य किरण टीम) एयर शो का प्रदर्शन करेंगे. सूर्य किरण टीम में हॉक एयरक्राफ्ट व नौ एयरक्राफ्ट शामिल हैं. एयर शो में आठ से 10 मीटर की दूरी में एयरक्राफ्ट करतब दिखायेंगे. रांची के बाद पटना में एयर शो का आयोजन होगा. मौके पर कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन के कमान अधिकारी व विंग कमांडर प्रणय कुमार सिंह, जूनियर वारंट अफसर मनोज कुमार सिंह, सार्जेंट राजीव, सुरेंद्र सिंह, जयपाल, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, रितेश उरांव, उमाकांत राय, दिलीप साहू, रवि सागर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है