ख ::::::: वार्षिक मरम्मत के मद का पैसा मतलब के अनुसार कर रहे हैं खर्च

एनके एरिया में कहीं भी वार्षिक मरम्मत कार्य ठीक से नहीं चल रहा है. इसको लेकर मजदूर लगातार शिकायत कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2025 8:01 PM

डकरा.

एनके एरिया में कहीं भी वार्षिक मरम्मत कार्य ठीक से नहीं चल रहा है. इसको लेकर मजदूर लगातार शिकायत कर रहे हैं. लेकिन विभागीय अधिकारी मजदूरों की शिकायत पर ध्यान देने के बजाय नेताओं को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं. मजदूर काम का निरीक्षण कर जब कार्रवाई के लिए दबाव बनाने लगे तो अधिकारी और ट्रेड यूनियन के नेता मिलकर सोची-समझी रणनीति के तहत आपसी विवाद को हवा देकर निरीक्षण कार्यक्रम को स्थगित करा दिया. इसके पहले नेताओं को विभागीय प्रमुख द्वारा पायजामा-कुर्ता बंटवाया गया व उनके आवासों में एनुअल मेंटेनेंस के मद से टाइल्स और मार्बल लगवा दिया गया. दो दिनों पहले भूतनगर बस्ती में मोहर्रम मेला को लेकर स्टेज बनवाया जा रहा है. जो ठेकेदार काम कर रहे हैं वे काॅलोनी में एनुअल मेंटेनेंस के काम का ठेका लिये हुए हैं. इस बारे में पूछने पर कोई भी विभागीय अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. ज्ञात हो कि जो क्वार्टर और काॅलोनी का सर्वे करके एनुअल मेंटेनेंस के काम का टेंडर हुआ है, वहां काम नहीं हो रहा है. वही क्वांटिटी को अधिकारी और नेता मिलकर अपने मतलब से जुड़े जगहों पर खर्च कर रहे हैं. जिससे एक बड़ा वर्ग नाराज है.

12 डकरा 02, भूतनगर में बन रहा स्टेज.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है