दिल्ली से आयी मीडिया व मंत्रालय की टीम ने देखा उत्पादन कार्य

दिल्ली से आयी नेशनल मीडिया की टीम ने शनिवार को एनके एरिया की चूरी भूमिगत खदान के अंदर जाकर कोयला उत्पादन कार्य को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 8:44 PM

डकरा. कोयला मंत्रालय के सहायक सचिव के साथ शनिवार को दिल्ली से आयी नेशनल मीडिया की टीम ने शनिवार को एनके एरिया की चूरी भूमिगत खदान के अंदर जाकर कोयला उत्पादन कार्य को देखा. इसके साथ परियोजना में काम करनेवाले चार महिला माइनिंग इंजीनियरों से मुलाकात की. टीम के डकरा पहुंचने पर महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया. कॉन्फ्रेंस हॉल में चूरी परियोजना के बारे में जानकारी दी गई. चूरी परियोजना पहुंचने पर टीम के सभी सदस्यों ने सेफ्टी किट पहना कर ड्रिफ्ट रनर गाड़ी पर सवार होकर खदान के अंदर गये और वहां हो रहे कोयला उत्पादन को देखा. टीम में कोयला और खान मंत्रालय के अवर सचिव, आइटी/मीडिया प्रदीप राज नयन, डिप्टी डायरेक्टर पीआइबी सुहेब टी, कोयला मंत्री के सहायक सचिव नीलेश कुमार जोशी के अलावा पीटीआई, टीवी टुडे, आउटलुक बिजनेस, द इकोनॉमिक्स टाइम्स, डीडी न्यूज़, ऑल इंडिया रेडियो, जी बिजनेस, जी न्यूज़, ईटी एनर्जी वर्ल्ड के विशेष संवाददाता शामिल थे.

फोटो 21 डकरा 05 निरीक्षण टीम में शामिल हुए लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है