Ranchi News : फलों के राजा ”आम” से सजने लगा बाजार

हापुस, बैगनपल्ली, गुलाब खास व रसालू की भरमार. बिहार, बंगाल व यूपी में फसल अच्छी, कीमतें होंगी काबू में.

By RAJIV KUMAR | April 20, 2025 12:40 AM

रांची. गर्मियों की शुरुआत के साथ ही फल मंडियों में आम की मिठास घुलने लगी है. बाजार में रत्नागिरी का हापुस, दक्षिण भारत का बैगनपल्ली, गुलाब खास, रसालू और ललमुनिया आम की आवक शुरू हो गयी है. बैगनपल्ली और रसालू आम कीमत में किफायती हैं, इसलिए इनकी मांग अधिक है. इनकी कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो है. गुलाब खास और ललमुनिया जैसे आम स्वादिष्ट तो हैं, पर कीमत अधिक होने के कारण इनकी बिक्री थोड़ी कम है.

हापुस सबसे महंगा

हापुस आम सबसे महंगे दाम पर बिक रहा है. रत्नागिरी से आने वाला यह आम छह पीस का पैक 700 रुपये में मिल रहा है. सुनहरे पीले रंग और शानदार पैकेजिंग के कारण यह आम अब भी सिर्फ खास ग्राहकों की पसंद बना हुआ है. आम व्यापारी शाहिद भाई के अनुसार : इस बार बिहार, बंगाल और यूपी में फसल बेहतर है. अगर मौसम ने साथ दिया, तो लोगों को भरपूर आम खाने को मिलेंगे.

मई में और बढ़ेगी मिठास

मई के पहले सप्ताह से बाजार में दो और किस्में आनेवाली हैं : मद्रासी लंगड़ा और पलकुलमैन. इनके आने से आम की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है. 15 मई के बाद भागलपुर का जरदालू, बंबईया, ओडिशा का लंगड़ा और बंगाल का हेमसागर बाजार में आयेंगे. जून के पहले सप्ताह से बिहार का लोकप्रिय लंगड़ा आम भी बाजार में दस्तक देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है