बेहतर समाज का निर्माण करते हैं शिक्षक

सोमा टाना भगत आदिवासी उच्च विद्यालय टांगर में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2025 10:16 PM

चान्हो.

सोमा टाना भगत आदिवासी उच्च विद्यालय टांगर में बुधवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. छात्र छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित भी किया. मुख्य अतिथि भाजपा के सन्नी टोप्पो ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. एक शिक्षक छात्रों को न केवल ज्ञान देता है, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा भी देता है. उन्होंने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. प्रिंसिपल फउदा उरांव ने अतिथियों का स्वागत किया. कहर कि कार्यक्रम छात्रों में अनुशासन और गुरुओं के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करता है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुखिया देववंती उरांव, मोहन उरांव, जेना उरांव, मनोज किस्पोट्टा, अरविंद सिंह, अजय मिश्रा, अशोक गोप, जितेंद्र उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.चान्हो 1, कार्यक्रम में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है