Ranchi News : करदाताओं को जुर्माने पर मिल सकती है छूट
Ranchi News : आइसीएआइ की प्रोफेशनल स्किल्स एनरिचमेंट समिति, नयी दिल्ली द्वारा सोमवार को रांची में सेमिनार का आयोजन किया गया.
रांची. आइसीएआइ की प्रोफेशनल स्किल्स एनरिचमेंट समिति, नयी दिल्ली द्वारा सोमवार को रांची में सेमिनार का आयोजन किया गया. हरमू रोड स्थित द काव्स ने स्किल एनरिचमेंट विद स्पेशल रेफ्रेन्स टू जीएसटी एंड टेक्नोलॉजिकल स्किल्स विषय पर तकनीकी जानकारी दी गयी. अप्रत्यक्ष कर के विशेषज्ञ सीए पियूष बंसल ने जीएसटी के एमनेस्टी स्कीम की धारा 128अ में जीएसटी कानून के तहत एमनेस्टी योजना से संबंधित प्रावधानों की चर्चा की.
जीएसटी एमनेस्टी योजना से है लाभ
उन्होंने बताया कि जीएसटी एमनेस्टी योजना (जीएसटी एमनेस्टी स्कीम) एक विशेष योजना है, जिसका उद्देश्य जीएसटी प्रणाली के तहत दंडों और ब्याज के मामलों को हल करना है. यह योजना करदाताओं को जीएसटी के तहत उनके पुराने बकायों में ब्याज और दंड की छूट देने का अवसर प्रदान करती है.
चैट जीपीटी की दी जानकारी
दूसरे सत्र में चैट जीपीटी पर कोलकाता के टेक विशेषज्ञ सीए विवेक अग्रवाल ने विस्तार से बताया. सेमिनार को सफल बनाने में रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेंदर भारती, शुभम मोदी, तनुज जालान, उपाध्यक्ष अनीश जैन, सचिव बीके ठाकुर, कोषाध्यक्ष विवेक खोवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, गौरव मुंजाल और सुभाष गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
