सुरेश्वर महादेव मंदिर : शाम में हुआ बाबा का मनमोहक शृंगार

स्वर्णरेखा धाम स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवारी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:56 AM

रांची. स्वर्णरेखा धाम स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवारी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह चार बजे पट खोल दिया गया. अलसुबह से कतारबद्ध होकर भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. शाम चार बजे मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. शाम सात बजे महाआरती कर भोग प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश साहु, महासचिव संतोष कुमार, संजय कुमार, आलोक कुमार, दिलीप साहु, बबलू साहु, गूजा तिर्की, कृष्णा ठाकुर, रंजीत राम, मनपुरन नायक, रामशरण तिर्की, शत्रु नायक, दशरथ सिंह, विक्रम साहु, रतनलाल, केशव केशरी, नंदू ठाकुर, धन्नजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है