Ranchi News : जयपाल सिंह स्टेडियम के पास स्ट्रीट फूड हब बनेगा
Ranchi News : राजधानी के जयपाल सिंह स्टेडियम (कचहरी रोड) के पास नाइट मार्केट लगाया जायेगा. इसे लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है.
रांची. राजधानी के जयपाल सिंह स्टेडियम (कचहरी रोड) के पास नाइट मार्केट लगाया जायेगा. इसे लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. यहां पर स्ट्रीट फूड हब का निर्माण होगा. इसके निर्माण के लिए निगम ने निविदा निकाली है, इसमें जो प्रावधान किया गया है, उसके मुताबिक 90 दिनों में निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. उसके बाद सड़क किनारे ठेला खमोचा लगाकर खाद्य सामग्री की ब्रिकी करनेवालों को इस मार्केट में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मार्केट के निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे.
दुकानों को खाद्य विभाग देगा लाइसेंस
बताया गया कि बड़े शहरों की तर्ज पर रांची में निगम द्वारा यह योजना ली गयी है. स्ट्रीट फूड हब में जो भी दुकान लगेगी, उसे खाद्य विभाग की ओर से लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाना है कि ठेले खमोचा में मिलनेवाली सामग्री में भी शुद्धता की गारंटी हो. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि निगम द्वारा फूड हब का निर्माण कराया जा रहा है. उसके बाद जिन दुकानदारों को वहां स्थान दिया जायेगा, उन्हें मानक के अनुरूप लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
