स्ट्रीट डॉग्स की आजादी पर 8 साल की बच्ची ने पहाड़ी मंदिर में चढ़ाये 101 नारियल
Stray Dogs News: स्ट्रीट डॉग्स की आजादी पर रांची में आठ साल की बच्ची ने पहाड़ी मंदिर में भोलेनाथ को 101 नारियल अर्पित कर बाबा का जलाभिषेक किया. आठ साल की कायरा का बचपन से ही बेजुबानों से गहरा रिश्ता रहा है.
Stray Dogs News: स्ट्रीट डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से डॉग लवर्स काफी खुश हैं. राजधानी रांची में एक आठ साल की बच्ची ने इस खुशी को बेहद अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. स्ट्रीट डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद कल शनिवार को 8 साल की कायरा मिश्रा रांची के पहाड़ी मंदिर पहुंची. यहां उसने भोलेनाथ को 101 नारियल अर्पित कर बाबा का जलाभिषेक किया.
कायरा का बेजुबानों से अनोखा रिश्ता
कायरा का बचपन से ही बेजुबानों से गहरा रिश्ता रहा है. महज चार साल की उम्र से ही कायरा सड़क पर घायल और लाचार जानवरों को अपने घर लाकर उनका इलाज करती रही है. इन बेजुबान जानवरों से उसे इतना अधिक लगाव है कि कई कुत्ते आज उसके परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. सभी को वह अपने भाइयों की तरह प्रेम करती है और रक्षाबंधन पर सभी बेजुबानों को राखी भी बांधती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जताते हुए कायरा ने समाज से इन बेजुबानों को प्यार करने की एक भावुक अपील भी की.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला ?
मालूम हो सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पूर्व स्ट्रीट डॉग्स को लेकर एक बड़ा फैलसा सुनाया था, जिसमें दिल्ली के सभी स्ट्रीट डॉग्स को सेल्टर हाउस में रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस आदेश का पशु प्रेमियों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में यह आदेश वापस लिया. कोर्ट ने कहा है कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया है, उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद छोड़ दिया जाये.
इसे भी पढ़ें
नहीं थम रही बारिश! खोले गए पतरातू डैम के सभी 8 फाटक, आसपास के इलाकों में बाढ़ की संभावना
रांची में बड़ा हादसा! चलते ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़, चालक की मौत
RIMS कैंटीन मामला: चाय पीने के बाद छात्रा आइसीयू में भर्ती, स्थिति नाजुक
