Boxing : रांची जिला बॉक्सिंग टीम की घोषणा

18वीं राज्यस्तरीय पुरुष व महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:58 AM

रांची. जिला बॉक्सिंग टीम की घोषणा रविवार को कर दी गयी. खेलगांव स्थित बॉक्सिंग स्टेडियम में चयन ट्रायल हुआ. इसमें पांच महिला व पांच पुरुष बॉक्सरों का चयन किया गया. यह टीम सरायकेला-खरसावां में 21 से 23 मार्च तक आयोजित होनेवाले 18वीं राज्यस्तरीय पुरुष व महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. जेएसएसपीएस कोच बीबी मोहंती को पुरुष टीम व अमीषा केरकेट्टा को महिला टीम का कोच बनाया गया है. शिविर में विनय सिन्हा दीपू, अजय मुकुल टोप्पो, गुलाम जावेद, सचिन कुमार, बीबी मोहंती, विमल आनंद नाग, कमल किशोर कच्छप, प्रमोद कुमार, सिंटू कुमार, सोनू रजक व सभी मान्यता प्राप्त क्लब के प्रशिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. पुरुष टीम : संतोष कुमार , अमित कुमार, महफूज अंसारी , राहुल बैठा व संदीप गोप. महिला बॉक्सर : जसिका खेस, नीता रोज तिग्गा, लीलावती कुमारी, रितिका कुमारी व स्मृति होरो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है