स्टार वारियर्स एफसी बालिका फुटबॉल की बनी विजेता

सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ.

By JITENDRA | January 7, 2026 9:50 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ. फुटबॉल बालिका वर्ग के फाइनल मैच में स्टार वारियर्स ने युवा एफसी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन को 1-0 गोल से हराकर चैंपियन बनी. दिव्यानी लिंडा को प्लेयर ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार दिया गया. कबड्डी माइनर वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार रुद्र नारायण करमाली, बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर विभिन्न खेलों के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों व टीमों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे एथलेटिक्स के चैंपियन खिलाड़ियों बालिका माइनर रितिका कुमारी, सब जूनियर मायुति कुमारी, जूनियर गायत्री कुमारी, सीनियर मोनिका कुमारी, बालक वर्ग चैंपियन माइनर आयुष मुंडा, सब जूनियर हिमांशु बेदिया, जूनियर सुदेश कुमार महतो, सीनियर सन्नी मुंडा को ट्रॉफी सर्टिफिकेट 5-5 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीआरओ नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जैलेंद्र कुमार, विनय महतो धीरज, रवि कुमार महतो, प्रमोद सिंह व किरण देवी ने किया. श्री सेठ ने कहा कि आयोजन क्षेत्र की प्रतिभाओं को नयी दिशा देगी. प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में टूर्नामेंट मिल का पत्थर साबित होगा. संस्थान द्वारा ओलिंपिक जैसा खेल महोत्सव का आयोजन सिकिदिरी के खिलाड़ियों के लिए करना बहुत ही साहसिक है. अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष रमन कुमार ने किया. मौके पर संस्थान बिरसा करमाली, सत्यपाल राउत, राजकुमार, अमन कुमार जायसवाल पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है