Cricket : सोनेट थंडर्स को हरा अवेंजर्स बने चैंपियन

तारक सिन्हा (द्रोणाचार्य अवॉर्डी) मेमोरिलय सोनेट प्रीमियर लीग

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2025 11:40 PM

खेल संवाददाता, रांचीहिमांशु गुप्ता (64) और गौरव पाल (51*) के अर्धशतकों की बदौलत सोनेट अवेंजर्स ने तारक सिन्हा (द्रोणाचार्य अवॉर्डी) मेमोरिलय सोनेट प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. शनिवार को खेले गये फाइनल में उसने सोनेट थंडर्स को नौ विकेट से हराया. सोनेट थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 130 रन बनाये. टीम के लिए कप्तान पंकज ने 46 और विशाल ने 18 रन का योगदान किया. अवेंजर्स की ओर से गौरव पाल ने तीन, सचिन तिवारी, आयुष राज और लक्ष्य ने दो-दो विकेट लिये.

जवाब में सोनेट अवेंजर्स ने 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अवेंजर्स के लिए हिमांशु गुप्ता ने 64 और गौरव पाल ने नाबाद 51 रन बनाये. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष कुमार और उनकी पत्नी, पूर्व रणजी क्रिकेटर, अजातशत्रु, राजेश झा, कुलदीप शर्मा, प्रकाश उपाध्याय ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इससे पूर्व तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. मंच का संचालन रणजी क्रिकेटर नाजिम सिद्दीकी ने किया. मौके पर क्लब के कोच एसपी गौतम, आसिफ हक, मेटर चंचल भट्टाचार्य, टनटन कुमार, सूरज मोहन समेत अन्य मौजूद थे.

इन्हें मिला पुरस्कार

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटपंकज कुमारमैन ऑफ द मैचगौरव पालबेस्ट विकेटकीपरयमुना कुमारस्टाइलिश बैटर हिमांशु कुमारबेस्ट बैटर हार्दिक आनंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है