SIR Jharkhand: 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम कैसे तलाशें? ये है पूरा प्रॉसेस
SIR Jharkhand: रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने एसआईआर में 10 प्रतिशत से कम मैपिंग कार्य करने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि ऐसे 10 बीएलओ हैं, जनका काम अब तक संतोषजनक नहीं है. रांची में कुल 375 बीएलओ काम कर रहे हैं.
Table of Contents
SIR Jharkhand: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर देश में राजनीति तेज है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि वे राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया का विरोध करेंगे. हालांकि, झारखंड में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. 1.51 करोड़ मतदाताओं की वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट के आधार पर मैपिंग हो चुकी है. अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनको नहीं मालूम कि वे अपने परिजनों या रिश्तेदारों के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में कैसे तलाशें. ऐसे लोगों के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बाकायदा एक वेबसाइट का लिंक शेयर किया है, जहां लोग अपने परिजनों के नाम तलाश सकते हैं.
सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मैपिंग पूरा करने का निर्देश
रांची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (63) के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची 2003 की मैपिंग कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करें, ताकि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके.
- 10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं होने पर होगी कार्रवाई
- निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची 2003 की मैपिंग कार्य की समीक्षा की
- सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
SIR Jharkhand: रांची के 10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने एसआईआर के दौरान 10 प्रतिशत से कम मैपिंग कार्य करने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि ऐसे 10 बीएलओ हैं, जनका काम अब तक संतोषजनक नहीं है. रांची में कुल 375 बीएलओ काम कर रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बुक योर कॉल के माध्यम से मतदाताओं की मदद करें बीएलओ
मैपिंग प्रक्रिया के बीच मतदाताओं में फैली गलतफहमियों एवं भ्रामक सूचनाओं पर अधिकारियों ने चिंता जतायी. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची के मैपिंग के संबंध में बुक योर कॉल (Book Your Call) के माध्यम से सही जानकारी उपलब्ध करायें. साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी करें.
वोटर इस लिंक पर सर्च करें वर्ष 2003 की मतदाता सूची
कोई भी मतदाता tinyurl.com/jhelectorsearch2003 लिंक पर जाकर एक जनवरी, 2003 के आधार पर प्रकाशित निर्वाचक सूची में नाम सर्च कर सकते हैं. इसमें राज्य, जिला, नाम, रिश्तेदार का नाम और कैप्चा डालकर अपना और परिवार के सदस्यों का नाम खोज सकेंगे.
इसे भी पढ़ें
SIR का झारखंड में होगा जोरदार विरोध, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हुआ फैसला
एसआईआर में जान का जोखिम! सीईओ बंगाल के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, बीएलओ के लिए मुआवजे की मांग
SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ
