रांची में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकलेंगी भव्य झांकियां, 17 अगस्त को होगी दही-हांडी प्रतियोगिता
Shri Krishna Janmashtami 2025: रांची में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 अगस्त को बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ होगा. शाम चार बजे सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं समेत विशिष्ट लोगों द्वारा भव्य झांकी का उद्घाटन किया जाएगा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान को मोटे अनाज का भोग लगेगा. 17 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
Shri Krishna Janmashtami 2025: रांची-श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जाएगी. समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया की समिति के दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 16 अगस्त को बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ होगा. दोपहर 3 बजे भव्य झांकी का उद्घाटन किया जाएगा. 65 से भी अधिक कोलकाता के कलाकारों के द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण के भावपूर्ण नृत्य नाटिका और नरसिंहावतार का भी आयोजन किया जाएगा. समुद्र मंथन और ऑपरेशन सिंदूर की भव्य झांकी का कृष्णभक्त अवलोकन कर सकेंगे.
पुरस्कृत किए जाएंगे बच्चे
श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे और बच्चियां जिनकी उम्र 10 वर्ष तक हो, वे श्री कृष्ण झांकी स्वरूप प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.
मोटे अनाज का लगेगा भोग
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन मिश्री, पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग लगाया जाएगा. इसका लोगों के बीच वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड का एक गांव, जहां आजादी के पहले से फहर रहा तिरंगा, सालोंभर झंडे को सलामी देते हैं बिरसा मुंडा के अनन्य भक्त
दही-हांडी प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
17 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता होगी. इसमें भाग लेने के लिए पुरुष और महिला गोविंदा को 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. मेन रोड केडिया साइकिल, चुटिया में सतीश सिंह (9431101328) से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं ये लोग
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक संजय सेठ, संरक्षक सीपी सिंह, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव रविन्द्र मोदी, संयोजक कुणाल आजमानी, रमेन्द्र कुमार, राम बांगड़संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा,ललन श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,भीषम सिंह,नीरज चौधरी, सतीश सिंहा, सतेंद्र सिंह गुड्डू, मनोज कुमार,नीरज कुमार, ललित ओझा,शंकर दुबे,राजीव सहाय,पूनम आनंद, विपिन वर्मा,आनंद श्रीवास्तव , संजय सिंह लल्लू, संतोष सेठ,रामशंकर बगड़िया, रतन अग्रवाल,जुगल दरगढ़, अजय वर्मा, अशोक पुरोहित,अमित चौधरी, नीलम चौधरी, विजय ओझा, राजू रजक, बबलू चौधरी, संजय गोयल, विजय यादव, राजा घोष सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुजी के दशकर्म पर परंपरा निभाती दिखीं कल्पना सोरेन, संस्कार भोज की तैयारी पूरी
