गुरुजी के निधन की खबर मिलते ही आवास पर जुटने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़
Shibu Soren Passes Away: गुरुजी के निधन की खबर सुनते ही खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया.
Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन (गुरुजी) के निधन की खबर मिलते ही राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय 11.30 बजे गुरुजी के आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है. गुरुजी के जैसा व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता है. गुरुजी ने हमलोगों को पहचान दिलायी है. मनोज पांडेय ने कहा कि गुरुजी ने दलित, वंचित व शोषित जमात को जगाने और ताकत देने का काम किया. वे झारखंडियों के भगवान थे. विश्वास नहीं हो रहा है कि वे अब नहीं रहे. उनके निधन से आज झारखंड का एक-एक व्यक्ति मर्माहत है. उनके नहीं होने से एक युग का अंत हो गया है. एक देवतुल्य अभिभावक हमारे बीच नहीं रहे.
झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति
वहीं, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. वहीं, उमाकांत रजक ने कहा कि गुरुजी का नहीं होना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. पिठोरिया के राहुल राज ने कहा कि गुरुजी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. वहीं, संताली फिल्मकार दशरथ हांसदा ने कहा कि वह इस घटना से निःशब्द हैं. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी व एसडीओ सहित पुलिस-प्रशासन के कई बड़े अधिकारी गुरुजी के आवास पर पहुंच गये थे.
ये भी पढ़ें…
Shibu Soren: टुंडी के जंगलों में गुरुजी की चलती थी समानांतर सरकार, अदालत लगाकर सुनाते थे फैसला
