Ranchi news : सर्वर डाउन, अंतिम तिथि 29 जुलाई, कैसे फॉर्म भरें अभ्यर्थी
आठ की जगह 25 जुलाई से फॉर्म का लिंक किया जारी,
By DEEPESH KUMAR |
July 28, 2025 7:16 PM
:आठ की जगह 25 जुलाई से फॉर्म का लिंक किया जारी,
...
विशेष संवाददाता, रांची
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के अंतर्गत फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 14 पदों पर नियुक्ति के लिए कई अभ्यर्थी सर्वर डाउन हो जाने से फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है. अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग ने दो जुलाई 2025 को विज्ञापन जारी कर कहा कि आठ जुलाई 2025 से उक्त पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन आयोग ने आठ की जगह 25 जुलाई को आवेदन करने के लिए लिंक वेबसाइट पर डाला. अभ्यर्थी पहले स्टेप में ही फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं, तो सर्वर ही डाउन हो जा रहा है. अभ्यर्थी आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में फॉर्म भरने के लिए कई बार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इधर, 29 जुलाई 2025 अंतिम तिथि रहने से अभ्यर्थी परेशान हैं. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 है तथा हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित है. मालूम हो कि आयोग ने दो जुलाई को फैक्ट्री इंस्पेक्टर नियुक्ति के साथ-साथ ब्यॉलर इंस्पेक्टर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी किया है. इसके लिये भी 25 जुलाई को फॉर्म भरने का लिंक वेबसाइट ओपेन किया है. हालांकि उक्त नियुक्ति के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार अगस्त 2025 है व हॉर्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है