Sports : राज्य सीनियर वुशु में रांची की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

झारखंड के 15 जिलों के 150 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 12:27 AM

रांची. नामकुम स्थित आचार्यकुलम विद्यालय परिसर में 21वीं झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में झारखंड के 15 जिलों के 150 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रांची की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. रांची की ओर से अविनाश कुमार गंझू, अंकित कमर, चंदन कुमार, संजना कुमारी, आस्था उरांव, प्रिया गाड़ी, सोनी मिंज, अंजलि कुमारी, अंजना कुमारी महतो, श्रेया कुमारी, विक्रम गंझू, आर्यन सिंह, आशीष, मनीष मुंडा, शिवम उरांव रेणु गंगा लोहार, कंचन तिग्गा, पल्लवी गाड़ी, जूली कुमारी, अर्पणा कुजूर, निशांत तिर्की, दीपक महतो, सुमित कुमार, अमन मुंडा, कमल नयन, आर्यन मुंडा, चमरू बिरुआ ने गोल्ड जीते. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील सूर्यांत व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर मुकुंद महतो, डॉ कविता सिंह, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, मिथिलेश साहू, शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है