Sports : आरएसए सुपरजायंट्स ने किंग्स को 22 रन से हराया

आरएसए प्रीमियर लीग शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 8:00 PM

रांची. रांची स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में गुरुवार से जूनियर बालकों (अंडर-11) के लिए आरएसए प्रीमियर लीग शुरू हुई. इसका उदघाटन पूर्व रणजी क्रिकेटर शब्बीर हुसैन ने किया. बरियातू स्थित गांधी मैदान में लीग के पहले मैच में आरएसए सुपजायंट्स ने आरएसए किंग्स को 22 रन से हराया. आरएसए सुपरजायंट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 137 रन बनाये. रयांश शर्मा ने 59 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. पीयूष ने 14 रन बनाये. आतिफ व अक्ष ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में आरएसए किंग्स नौ विकेट पर 115 रन ही बना सका. आतिफ ने 37 व कौशल ने 12 रन का योगदान किया. वेद सिंह व वाली हसन ने एक-एक विकेट लिये. सुपरजायंट्स के रयांश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है