Cricket : सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को हराया

प्रथम को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 12:12 AM

रांची. आरएसए प्रीमियर लीग (अंडर-16) में सोमवार को आरएसए सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को चार विकेट से हराया. रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 161 रन पर आउट हो गयी. जवाब में सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 162 रन बना कर जीत दर्ज की. सुपर किंग्स के प्रथम (34/3 और 52 रन) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स के मो अली हसन (103) को शतकीय पारी के लिए स्पेशन अवॉर्ड दिया गया. इससे पहले शनिवार को जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने आरएसए कोचिंग सेंटर में टर्फ विकेट का उदघाटन किया. रॉयल चैलेंजर्स : 161 रन (अली 103, प्रथम तीन व जैद दो विकेट). सुपर किंग्स : 6/162 रन (प्रथम 52, जैद 37, अर्श दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है