एक वर्ष बाद चालू हुई खराब जलमीनार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
खलारी प्रखंड के चुरी मध्य पंचायत अंतर्गत लंबा धौड़ा स्थित जलमीनार पिछले करीब एक वर्ष से खराब पड़ी हुई थी
खलारी. खलारी प्रखंड के चुरी मध्य पंचायत अंतर्गत लंबा धौड़ा स्थित जलमीनार पिछले करीब एक वर्ष से खराब पड़ी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था. पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंप कर जलमीनार की शीघ्र मरम्मत की मांग की थी. मामला उपायुक्त के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित संवेदक के माध्यम से जलमीनार की मरम्मत करायी गयी, जिसके बाद उसे पुनः चालू कर दिया गया. जलमीनार से जलापूर्ति शुरू होते ही गांव के लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं संवेदक गौरव पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया है. बताया गया कि इस समस्या को लेकर झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो ने भी कुछ दिन पूर्व पार्टी के जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम को अवगत कराया था. आभार प्रकट करनेवालों में सुका उरांव, अमित लोहरा, कृष्णा खंडित, कार्तिक खंडित, परमेश्वर खंडित, सचिन रजवार, जीवन रजवार, विकास मुंडा, सुनील उरांव, सुनील कुमार, अमन कुमार, राजेन्द्र गंझू, प्रिंस गंझू, सोमे उरांव, बुधराम मुंडा सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
