जीएम से कंबल उपलब्ध कराने की मांग

पिपरवार महाप्रबंधक को पत्र लिख कर जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल उपलब्ध कराने की मांग की है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | December 29, 2025 8:17 PM

पिपरवार. हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल ने पिपरवार महाप्रबंधक को पत्र लिख कर जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल उपलब्ध कराने की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि कोयलांचल से जुड़ी पंचायतों में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गरीब-असहाय लोगों के पास ठंड से बचाव का पर्याप्त साधन नहीं है. ऐसे में प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत उनके लिए कंबल उपलब्ध कराये.

लपरा कोलपारा में मुखिया ने बांटे कंबल

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के कोलपारा में कंबल का वितरण किया गया. पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने बताया कि नावाडीह निवासी भोला प्रसाद द्वारा कंबल की व्यवस्था की गयी थी. जिसे कोलपारा में 50 असहाय, बुजुर्गों व जरूरतमन्दों के बीच वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है