सुरेश गंझू को आरपीएफ ने हिरासत में लिया

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर सहेदा निवासी सुरेश गंझू को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 29, 2025 7:37 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर सहेदा निवासी सुरेश गंझू को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया, परिजन अपहरण की आशंका से परेशान रहे. जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सहेदा निवासी सुरेश गंझू को रविवार की देर रात उसके घर से पूछताछ हेतु हिरासत में लिया. सुरेश गंझू का पूरा परिवार डकरा मानकी बस्ती में रहता है. जिससे इस बात की जानकारी सुरेश गंझू की पत्नी सहित परिजनों को नहीं मिल सकी. आरपीएफ की इस कार्रवाई से पूरा परिवार हलकान रहा. दोपहर बाद जानकारी मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली. समाचार लिखे जाने तक सुरेश गंझू हिरासत में ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है