सर्द हवाओं ने कपकपाने वाली ठंड बढ़ाई, लोग अलाव से ले रहे राहत

खलारी-कोयलांचल में ठंड का प्रकोप चरम पर है.

By DINESH PANDEY | December 29, 2025 10:11 PM

फ़ोटो:-29खलारी03:-केडी बाजार धुंध के कारण पसरा सन्नाटा. खलारी. खलारी-कोयलांचल में ठंड का प्रकोप चरम पर है. सोमवार की सुबह धुंध और कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. धूप देर से निकली और सर्द हवाओं ने शाम तक लोगों को ठिठुरन में रखा. बाजारों में आवाजाही कम होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. खलारी कोयलांचल का मुख्य बाजार केडी भी ठंड व धुंध के कारण दस बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 19.0 एवं न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ऐसे में लोग दिन-रात गर्म उनी कपड़े और आग की तपिश का सहारा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है