Land Mutation Jharkhand : झारखंड में जमीन के म्यूटेशन से जुड़ी बड़ी खबर आई
Land Mutation Jharkhand : नये साल से सिस्टम दुरुस्त हो जायेगा. म्यूटेशन आवेदन भरे जा सकेंगे. 20 दिनों से ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन ठप है. सॉफ्टवेयर में तकनीकी सुधार का काम अंतिम चरण में है. नये आवेदन घटने से पेंडिंग मामलों में कमी दिखी. रांची समेत कई अंचलों में नया आवेदन शून्य है.
Land Mutation Jharkhand : नये साल में झारभूमि से म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सिस्टम दुरुस्त हो जायेगा. साल की शुरुआत से दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किये जा सकेंगे. इसके लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग काम कर रहा है. झारभूमि के सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसमें दो-चार दिनों में सुधार हो जायेगा, फिर सारे कार्य हो सकेंगे.
क्या है मामला
पिछले 20 दिनों से लोग दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. कॉमन सर्विस सेंटर आदि जगहों से आवेदन भरना संभव नहीं हो रहा है. म्यूटेशन के लिए आवेदन करने पर सिस्टम में एरर दिख रहा है. ऐसे में पुराने मामलों का आवेदन बंद हो गया है. केवल सुओ मोटो म्यूटेशन सिस्टम के तहत ही रजिस्ट्री के बाद डीड सीधे अंचल कार्यालयों में पहुंच रहे हैं.
घट गये हैं म्यूटेशन के नये आवेदन
पहले म्यूटेशन के लिए हर दिन नये आवेदन की संख्या काफी अधिक होती थी. राज्य भर में एक दिन में 300-400 आवेदन आते थे, लेकिन 28 दिसंबर को केवल 62 मामले पहुंचे. इस तरह पेंडिंग मामले भी घटते जा रहे हैं. नये मामले नहीं पहुंच रहे हैं. इसका असर है कि लंबित मामले कम दिख रहे हैं. राज्य भर में हमेशा 70 हजार या इसके आसपास पेंडिंग मामले रहते थे, लेकिन यह घटकर 50 हजार से कम हो गया है. 28 दिसंबर को राज्य भर में म्यूटेशन के 49445 मामले लंबित रहे.
यह भी पढ़ें : Land Mutation Jharkhand : झारखंड में म्यूटेशन का ऑनलाइन आवेदन अपलोड होना बंद, क्या है वजह
रांची जिले की स्थिति
रांची जिले के कुछ प्रमुख अंचल कार्यालयों में हमेशा म्यूटेशन के अत्यधिक मामले पहुंचते थे. अभी नया आवेदन एक भी नहीं आ रहा है. इसकी पुष्टि लंबित मामलों से हो रही है. यहां भी लंबित मामलों की संख्या घट गयी है. अरगोड़ा अंचल में 657, ओरमांझी में 1062, कांके में 2365, नगड़ी में 1344, नामकुम में 2235 और रातू में 1090 मामले लटके हुए हैं. पहले इनकी संख्या अधिक थी.
