ए भाई आज-कल बीमार नहीं पड़ना है, दशहरा पर बंद रहेगा रिम्स का ओपीडी, सदर में ही होगा इलाज
RIMS OPD Closed on Dussehra: राजधानी रांची और आसपास के लोग कोशिश करें कि आज और कल बीमार न पड़ें. दुर्घटनाओं से भी बचें, क्योंकि रांची के रिम्स में गुरुवार 2 अक्टूबर को इलाज कराना मुश्किल होगा. रिम्स का ओपीडी 2 अक्टूबर को बंद रहेगा. सिर्फ इमरजेंसी में लोगों का इलाज होगा. वार्ड में जूनियर डॉक्टर रहेंगे. हालांकि, सदर अस्पताल में ओपीडी चालू रहेगा और लोगों का इलाज वहां होगा.
RIMS OPD Closed on Dussehra: विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर को रिम्स का ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि, छुट्टी के बाद भी अस्पताल में भर्ती मरीजों को सीनियर डॉक्टर सुबह में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. जूनियर डॉक्टर वार्ड में मौजूद रहेंगे. इससे रिम्स पहुंचने वाले मरीजों को इमरजेंसी में ही परामर्श लेना पड़ेगा. 1 अक्तूबर को रिम्स का ओपीडी सामान्य रूप से खुला रहा. उधर, विजयादशमी के दिन सदर अस्पताल का ओपीडी चालू रहेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
RIMS OPD Closed on Dussehra: सदर अस्पताल में ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा भी
सदर अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देने के साथ फार्मेसी भी खुलेगी, जिससे अस्पताल में उपलब्ध दवा मिल सकेंगी. वहीं, राजधानी के निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के क्लिनिक में दशहरा के दिन इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. अधिकांश डॉक्टरों की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, कुछ बड़े अस्पतालों में सुबह का ओपीडी चालू रहेगा. मरीजों को डॉक्टरों का परामर्श मिल जायेगा.
इसे भी पढ़ें
सारंडा के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान को सांप ने काटा, मौत
सारंडा अभ्यारण्य का जोरदार विरोध, ग्रामीणों ने मंत्रियों से कहा- अधिकार की गारंटी नहीं, तो तीर चलेगा
Mahatma Gandhi Jayanti: झारखंड और आदिवासियों से बहुत प्रभावित थे महात्मा गांधी
Good News: रांची से दिल्ली और हैदराबाद के लिए फेस्टिवल फ्लाइट 11 और 15 अक्टूबर से
