Sports : आरसीए येलो ने जीता खिताब

आरसीए प्रीमियर लीग

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 12:14 AM

रांची. आरसीए येलो ने आरसीए प्रीमियर लीग (अंडर-10) में आरसीए ब्लू को दो विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए ब्लू ने 121 रन बनाये. टीम की ओर से मृणाल ने 24 और उत्कर्ष ने 11 रन बनाये. आरसीए येलो की ओर से अंश ने तीन और हर्ष ने दो विकेट लिये. जवाब में आरसीए येलो ने 18.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से उत्कर्ष ने 22 व अरहम ने 16 रन बनाये. वहीं, ब्लू के एनोस एक्का छह विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. राशदान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया. समापन के मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. मौके पर मो वसीम, मो उज्जैर, समीर चौधरी सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है