रांची विवि : अंतिम दिन 109 विद्यार्थियों ने दिया आवेदन

Ranchi News : रांची विवि प्रशासन द्वारा सात मार्च को आयोजित होनेवाले 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अंतिम दिन 109 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:08 AM

रांची. रांची विवि प्रशासन द्वारा सात मार्च को आयोजित होनेवाले 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अंतिम दिन 109 विद्यार्थियों ने आवेदन किया. विवि ने छात्रहित में समारोह में शामिल होने के लिए अंतिम मौका देते हुए 28 फरवरी 2025 को एक दिन (सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक) के लिए पोर्टल खोला था. जिससे कि समारोह में शामिल होने से वंचित विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

4200 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया

विवि में समारोह में शामिल होने के लिए अब तक 4200 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस दीक्षांत समारोह में एक फरवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 तक उत्तीर्ण पीजी, पीएचडी, डिलिट, डीएससी के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. उक्त सत्र में लगभग आठ हजार विद्यार्थियों की डिग्री स्वीकृत की गयी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी आठ हजार डिग्री में हस्ताक्षर करने का कार्य शुक्रवार को पूरा कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है