रांची वालों सावधान…ट्रैफिक नियम उल्लंघन को देख रहा है ऊपरवाला! एक साल में कटे 1.4 लाख चालान

शहर में बीते कुछ दिनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर भी इन कैमरों से नजर रखी जा रही है. जब भी कोई चोरी की घटना होती है तो उसे कैमरे की मदद से कैप्चर कर लिया जाता है और उस थाना क्षेत्र के थाना के साथ समन्वय स्थापित कर उसे ट्रेस किया जाता है.

By Abhishek Anand | December 1, 2023 9:52 PM

रांची में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर कुल 750 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें से 650 कैमरे एजेंसी द्वारा लगाए गए थे, जबकि 200 कैमरे स्मार्ट सिटी की एजेंसी द्वारा लगाए गए हैं. इसके अलावा, शहर के 60 लोकेशन पर ट्रैफिक उल्लंघन कैमरे और 63 लोकेशन पर सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से करीब 1.5 लाख ऑनलाइन चालान इस साल काटे हैं. इन कैमरों की मदद से शहर में चोरी की घटनाओं को भी ट्रेस किया जा रहा है.

ANPR कैमरे की नजर में नियम तोड़ने वाले

रांची ट्रैफिक SP कुमार गौरव ने बताया कि शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से हो रही है. उन्होंने कहा कि शहर के किसी इलाके से जब किसी वाहन के चोरी होने की खबर मिलती है तो उस वक्त पर ANPR कैमरे की सहायता से चोरी हुए उस वाहन के गाड़ी नंबर को रजिस्टर्ड कर लिया जाता है. जिसके बाद जब वह वाहन एएनपीआर कैमरे की नजर में आता है तो उस वाहन के मूवमेंट को कंट्रोल रूम में कैप्चर कर उसमें डायरेक्ट अलर्ट जारी कर दी जाती है.

Also Read: बिहार के यातायात नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जानें परिवहन विभाग क्या बना रहा है प्रस्ताव

चोरी की घटनाओं पर भी नजर

उन्होंने कहा कि शहर में बीते कुछ दिनों में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर भी इन कैमरों से नजर रखी जा रही है. जब भी कोई चोरी की घटना होती है तो उसे कैमरे की मदद से कैप्चर कर लिया जाता है और उस थाना क्षेत्र के थाना के साथ समन्वय स्थापित कर उसे ट्रेस किया जाता है.

सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार

रांची में सीसीटीवी कैमरों के लगने से सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसके अलावा, शहर में चोरी की घटनाओं को भी रोकने में इन कैमरों की मदद मिल रही है.

Also Read: झारखंड: मारुति वैन से कर रहे थे कोयले की तस्करी, अवैध कोयले के साथ वाहन जब्त, दो तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल

राजधानी के इन मुख्य चौक पर भी लगे हैं CCTV कैमरे

  • बिरसा चौक – 10

  • हिनू चौक – 13

  • एजी मोड़ – 12

  • सुजाता चौक – 14

  • कचहरी चौक – 17

  • प्रेमसंस मोटर कांके – 12

  • बूटी मोड़ – 10

  • चांदनी चौक कांके – 8

  • जेल चौक – 17

  • करमटोली चौक – 17

  • लालपुर चौक – 16

  • सिरमटोली चौक – 17

  • सर्जना चौक – 9

  • एचईसी गेट – 4

  • सहजानंद चौक – 5

  • हरमू चौक – 4

  • अरगोड़ा चौक – 5

शहर में स्मार्ट सिटी ने भी लगाए कई प्रमुख कैमरे

  • मेन रोड ओवर ब्रिज – 5

  • सर्जना चौक – 5

  • डेली मार्केट – 3

  • चांदनी चौक – 3

  • टाटीसिल्वे चौक – 4

  • शनि मंदिर – 4

  • गाड़ीखाना चौक – 4

  • शहीद मैदान – 5